Rekha Arora Murder Case: Man killed pregnant wife to marry sister in law (Case 7, Episode 11 on 10 March, 2019)
साली से शादी के लिए प्रेगनेंट वाइफ का मर्डर
नई दिल्ली।। साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के छावला थाना इलाके में गर्भवती महिला शमा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एसीपी अनिल कुमार ओझा ने बताया कि इस मामले में शमा के पति लतीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। शक के आधार पर पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या की थी क्योंकि वह अपनी पत्नी की बहन से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। इस बात का शमा विरोध करती थी। इस को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इससे तंग आकर लतीफ ने गर्भवती पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई।
बुधवार रात सभी सो रहे थे तो उसने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। उसने शमा के मुंह पर टेप लगा दिया था। बाद में मामले को लूट में बदलने के लिए घर के दरवाजे तोड़े और फिर अपने हाथ-पैर बांध लिए। लतीफ ने घर का सारा सामान भी फैला दिया, जिससे लगे कि बदमाश घर में घुसे थे और उन्होंने लूटपाट के लिए इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन लतीफ यह भूल गया था कि घर में मौजूद उसका साढ़े चार साल का बेटा यह सब देख रहा है। उसने ही अपनी मां की हत्या की बात नानी, मौसी और मामा को बताई। उसने बताया कि पापा ने ममी के मुंह पर टेप लगाया और यहीं से शक होना शुरू हो गया।
शकूर बस्ती की रहने वाली शमा और छावला के दीनपुर निवासी लतीफ की शादी 2006 में हुई थी। उनका एक बेटा अयान है और अभी शमा 8 महीने की गर्भवती थी। गुरुवार को जब शमा के मायके वाले छावला थाना पहुंचे तो उन्होंने चीख-चीख कर कहना शुरू कर दिया कि शमा की हत्या उसके पति ने की है। इतना ही नहीं, जब लतीफ का पिता थाने पहुंचा तो शमा के मायके वालों ने उसके साथ मारपीट भी की और सिर पर ईंट मारकर घायल भी कर दिया। लतीफ पहले एयरपोर्ट पर कार्गो में काम करता था, लेकिन फिलहाल बेरोजगार था।