Angarey:
Businessman Pawan Dahiya's charred skeleton found inside his charred car Part 1
Angarey:
Businessman Pawan Dahiya's charred skeleton found inside his charred car
Part 2
The victim’s body was found burnt in his car at Ranipur in Haridwar district a few days ago. The deceased had been identified as Anil Tomar.
Haridwar SSP Rajeev Swaroop said several police teams were formed to crack the case. The main accused, who hatched the conspiracy, was retired policeman Junmed Singh. He, along with his servant Ravipal and daughter Durgesh, allegedly murdered Tomar and burnt his body.
The police investigation revealed that Tomar had visited Singh’s restaurant before his murder. The duo had a heated argument over a petty issue. Later, Tomar was murdered. The accused burnt his body to hide his identity.
Thanks To:
http://www.tribuneindia.com/news/uttarakhand/crime/3-arrested-for-murder/252234.html
शादीशुदा फिजियोथैरेपिस्ट को पूर्व प्रेमिका के पिता ने दी दर्दनाक मौत...
हरिद्वार में जली हुई कार में मिले कंकाल मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक की हत्या करने वाले जुनमेद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरिद्वार [जेएनएन]: हरिद्वार में जली हुई कार में मिले कंकाल की गुत्थी सुलझ गई है। कंकाल फिजियोथैरेपिस्ट अनिल सिंह तोमर का ही था। उसकी पूर्व प्रेमिका के पिता ने ही उसकी हत्या कर कार में जला दिया था।
प्रेमिका के पिता से अनबन तथा गैरमौजूदगी में घर आने को लेकर फिजियोथेरेपी सेंटर संचालक अनिल सिंह तोमर की हत्या की गई। घटना वाले दिन घर के पास मिलने पर आरोपी पिता की फिजियोथेरेपी संचालक से गुत्थमगुथा हुई थी। विवाद बढऩे पर वहां पहुंचे आरोपी के नौकर ने मिलकर अनिल तोमर की गला दबाकर व पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही पेट्रोल से शव को कार समेत जला दिया था।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले रानीपुर झाल के समीप कांवड़ पटरी पर एक जली हुई टाटा सफारी कार में व्यक्ति का जला हुआ कंकाल मिला था। कंकाल 24 घंटे से लापता फिजियोथेरेपी सेंटर संचालक अनिल का था। हाथ में पहने कड़े से परिजनों ने कंकाल की पहचान का दावा किया था, लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हो पाई थी। हालांकि पुलिस मामले को हत्या का मान कर जांच कर रही थी।
आज एसएसपी राजीव स्वरूप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारा जुनमेद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। जुनमेद सिंह का भूपतवाला तथा रायवाला के बीच एक ढाबा है। घटना की रात मृतक अनिल तोमर आरोपी के ढाबे पर गया था।
इस दौरान जुनमेद सिंह व अनिल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना पढ़ गया कि जुनमेद सिंह ने अपने नौकर रविपाल के साथ मिलकर अनिल को मौत के घाट उतार दिया। मामले को हादसा साबित करने के लिए जुनमेद ने सुबह चार बजे अनिल को उसकी कार में बिठा पेट्रोल डालकर जला दिया।
गौरतलब है कि अनिल शादीशुदा था, लेकिन कुछ समय पहले जुनमेद की बेटी दुर्गेश के रिश्ते की बात अनिल तोमर से चल रही थी। उस समय अनिल की माली हालत कमजोर होने के कारण जुनमेद ने रिश्ते से इंकार कर दिया था। बाद में संपन्न होने के बाद अनिल तोमत जुनमेद सिंह को ताने मारता रहता था।
Thanks To:
http://www.jagran.com/uttarakhand/haridwar-mystery-solved-skeleton-found-in-charred-car-in-haridwar-14158281.html