Geetika Sharma Suicide Notes |
Geetika Sharma, a former air hostess with MDLR, committed suicide on 5 August 2012 and in her suicide note she accused Kanda of harassment. Allegations have been made that before her suicide Kanda sent a letter to Emirates saying that she had been a poor employee and had defaulted on a loan, and her family said that he had sent her threatening e-mails using several identities. Kanda has denied the allegations and stated that he had encouraged Sharma by sponsoring her on an MBA course. He also said "She was also made the chairman of the trust which managed an international school at Sirsa."
Following the incident Kanda resigned from the post of home minister in Haryana. Delhi Police, later booked Kanda for abetting Sharma’s suicide.
Sharma wrote two suicide notes. Sharma had alleged that Gopal Goyal was having an illicit relationship with another woman Ankita with whom he has a child.
Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda, said that his former minister not helping the police in the suicide probe is "unfair".
On 7 August 2012 India TV published the suicide note that Geetika wrote before she committed suicide.
As of 23 August 2012 he was in police custody, and an employee of his that Geetika had also accused of harassment was in judicial custody. Charges include abetting her suicide, criminal conspiracy and criminal intimidation, and sending false electronic messages.
On 15 February 2013 Geetika's mother, Anuradha Sharma also committed suicide. She chose the same method of suicide and left a suicide note at the same place as her daughter.
Thanks To:
http://en.wikipedia.org/wiki/Gopal_Goyal_Kanda
नई दिल्ली। गीतिका शर्मा ने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया था। गीतिका ने 18 अक्टूबर, 2006 को कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में बतौर ट्रेनी केबिन क्यू ज्वाइन किया। 28 अगस्त, 2008 को उसे सीनियर केबिन क्यू प्रमोट किया गया। 31 मार्च, 2009 को उसे कोआर्डिनेटर बना दिया गया। 22 मई, 2010 को गीतिका ने कंपनी से त्यागपत्र दे दिया था।
साल 2006 से 2010 के बीच गीतिका शर्मा इस कदर प्रताड़ित हो चुकी थी कि उसने आखिरकार मौत का रास्ता चुन लिया। हरियाणा का पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
आरोप है कि कांडा लगातार गीतिका पर नजर रखता था और उसे अकेला नही छोड़ता था। तंग आकर गीतिका कांडा से हर हालत में पीछा छुड़ाना चाह रही थी, लेकिन कांडा उस पर लगातार कुछ दस्तावेज साइन करने का दबाव बना रहा था।
गीतिका का शारीरिक शोषण हुआ था। पुलिस को शक है कि शायद इसी वजह से गीतिका शर्मा ने मौत का रास्ता चुना। एमडीएलआर एयरलाइंस की नौकरी छोड़ कर वह दुबई स्थित अमीरात एयरलाइंस में ट्रेनिंग के लिए चली गई, लेकिन वहां भी कांडा ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। कांडा वहां भी उसे फोन कर परेशान करता था। उसने अमीरात एयरलाइंस को ई मेल कर उस पर तरह-तरह के आरोप लगाए, साथ ही उसके चरित्र पर भी सवाल खड़ा किया था। इसके बाद कंपनी ने गीतिका को बर्खास्त कर दिया।
प्रोफाइल अरुणा चड्ढा
गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की सहयोगी अरुणा चड्ढा भी सह आरोपी है।
गौरतलब है कि अरुणा चड्ढा, गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। इसी कंपनी में गीतिका एयर होस्टेस थी। जिसका कांडा शोषण करता था और अरुणा चड्ढा उसे इस काम में मदद करती थी। स्पष्ट कहें तो अरुणा की भूमिका एक मध्यस्थ की थी। गीतिका शर्मा ने अपनी सुसाइड नोट में अरुणा का नाम भी लिखा था और उसे भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में अरुणा भी गोपाल कांडा के साथ जेल में बंद है।
Thanks To:
http://www.jagran.com/news/national-who-was-gitika-sharma-aruna-chadha-full-profile-10378566.html