Crime Patrol: औरंगाबाद: जिस बेटे को गोद लिया था, उसी ने किया मां की जान (Ep 38, 39 - Crime Patrol Satark Season 2 on 04, 05 Sep 2019)


बिहार के औरंगाबाद ज़िले में एक लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी. मामले के मुताबिक एक महिला का करीब 13 दिनों से कोई पता नहीं चल रहा था. उसके रिश्तेदारों ने जब गांव के लोगों से पूछताछ की तब भी कोई पता नहीं चला. फिर छानबीन शुरू हुई और गांव के पास ही एक गड्ढे में दफनाई हुई उस महिला की लाश बरामद हुई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि गोद लिये गए बेटे ने ही गला घोंटकर की थी.


https://hindi.news18.com/videos/crime/crime-tv-son-killed-mother-in-aurangabad-1535187.html