The office watchmen notice the main gate of the building and the door of the
office open. He calls the office manager Rahul to know whether he has arrived
in the office. Rahul tells him that he is still at his house and adds by
telling that Accountant Vaibhav might have opened the door. The Watchmen calls
Vaichab but he does not reply.
देहरादून। राजधानी में अज्ञात हमलावर ने एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से
हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खून से दीवार पर यह लिखकर कि 'मृतक ने मेरी
बहन के साथ रेप किया था' फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस एक पॉकेटमार को अरेस्ट करती है और उसकी तलाशी लेने के बाद उसके पास से मोबाइल मिलता है जिसमे आपत्तिजनक वीडियो भरे पड़े हैं। सारे वीडियो में ये चीज सामान है की सभी में सिर्फ लड़की की सूरत दिख रही है, लड़के की नहीं। जब पुलिस उस पॉकेटमार से पूछताछ करती है तो पता चलता है की वो एक साधारण पॉकेटमार है जिसने एक आदमी से रेलवे प्लेटफॉर्म पे ये मोबाइल... Read More
मुंबई [मिड-डे]। सिनेमा प्रेरक हो सकता है। लेकिन यह उस व्यक्ति पर
निर्भर करता है कि वह प्रेरणा को किस रूप में लेता है। चारकोप पुलिस ने रविवार को
नकली आयकर अधिकारी बनकर अपने चाचा को चूना लगाने वाले एक आठ सदस्यीय गिरोह को
गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड ने पिछले महीने टीवी पर फिल्म 'स्पेशल 26'
देखकर अपने चाचा को शिकार बनाने का पड्यंत्र रचा। पीडि़त ने अपने एक दोस्त के यहां
छिपाकर रखे गए 1.65 करोड़ रुपये, कीमती घडि़यां और ज्वैलरी नकली आयकर अधिकारियों के
सुपुर्द कर दिया।
चारकोप पुलिस के अनुसार, मलाड के बिल्डर रामजीभाई शाह
ने आयकर विभाग से छुपाकर अपने दोस्त जयंती भाई सरवैया यहां नकदी, ज्वैलरी व अन्य
कीमती सामान छुपाकर रखे थे। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने तीन महीने पहले शाह के
घर पर छापा मारकर नकदी और अन्य कीमती सामान जब्त किए थे। पुलिस ने दावा किया कि
मास्टरमाइंड व सरवैया के भतीजे जगदीश मेवाडा की गिरफ्तारी के बाद गिरोह का पर्दाफाश
हुआ।
पुलिस ने कहा कि मेवाडा ने पिछले महीने टीवी पर पांच बार फिल्म 'स्पेशल 26' देखकर
अपने चाचा को शिकार बनाने का पड्यंत्र रचा। इसके लिए उसने अपने पांच दोस्तों को
तैयार किया और दो जून को सुबह साढ़े सात बजे चाचा के घर पर छापेमारी की। पांच आरोपी
घर में दाखिल हुए और दो बाहर गेट पर खड़े रहे। ये सभी वहां करीब एक घंटे तक रुके और
नकदी और कीमती सामान लेकर चलते बने।
उन्हाेंने सरवैया से कहा कि वे
सामान वर्ली स्थित आयकर विभाग के प्रधान कार्यालय लेकर जा रहे हैं। वे वहां रिपोर्ट
करें। लेकिन सरवैया को शक हुआ तो उन्होंने चारकोप पुलिस से संपर्क किया और शिकायत
दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने शक के आधार पर मेवाडा को हिरासत में लेकर पूछताछ
की। तब उसने सारा राज उगल दिया।
Mumbai: Movies can be inspiring. But it depends on what kind of inspiration a
person wants to draw from them. Officials from Charkop police station on Sunday
nabbed a gang of eight for deceiving one of their uncles by posing as Income Tax
(I-T) officials.
Cops say the plot was hatched after the mastermind
watched Bollywood movie Special 26 on television last month and decided to scam
his uncle. The accused fooled the victim into giving them ₹ 1.65 crore,
expensive watches and jewellery that was hidden at his residence by one of his
friends to keep it out of reach of genuine I-T officials.
The police
said Malad-based builder Ramjibhai Shah had stashed the cash and valuables at
his friend Jayantibhai Sarvaiya's residence at sector 8 in Charkop, to prevent
I-T officials from confiscating it.
They said I-T officials had
raided Shah's residence three months ago and seized cash and other valuables. A
police official, requesting anonymity, claimed that the gang was busted after
the arrest of Jagdish Mewada - Sarvaiya's nephew and the mastermind.
He
said Mewada hatched the plot after watching the movie at his Dharavi residence
last month. The official said Mewada trained five of his friends to act as I-T
officials by making them watch Special 26 at least five times. He said the
accused prepared themselves at a rented apartment in Govandi.
Raid
day As per the plan, Mewada's friends raided Sarvaiya's residence on June 2
at 7.30 am. They arrived at his residence in a car they had hired from Govandi,
the official said. While five of them entered Sarvaiya's residence posing as I-T
officials, Mewada and two others kept vigil outside the house.
The
impostors who entered the house collected the cash and valuables within an hour
and took Sarvaiya along before leaving his residence. One of them told Sarvaiya
that they were taking him to the I-T department headquarters in Worli.
However,
the gang halted on the Western Express Highway (WEH) at Goregaon on the pretext
of taking a tea break and asked Sarvaiya to directly report at the headquarters.
Realising that something was amiss, Sarvaiya later approached the Charkop police
and lodged a complaint against the five accused.
Cop speak API
Rao Rane from Charkop police station said, "After this scam, Mewada kept calling
Sarvaiya and asked for money. He was addicted to playing lottery and had gone
broke. This raised our suspicion and we took Mewada into custody. During
interrogation he confessed to the crime and revealed the identity of his
friends.
He even disclosed that it was one of his relatives who
informed him about the cash and valuables at his uncle's residence. While we
have arrested Mewada and his friends, a manhunt has been launched to nab the
insider who tipped him."
The other seven accused were identified as
Paresh Goswami (35), Bharat Wegda (30), Kadar Sheikh (32), Pankaj Chavan (34),
Firoz Sheikh (30), Balkrishna (35) and Yunis Sheikh, all residents of Dharavi.
Cops said Kadar had earlier been arrested for his involvement in stealing
cellphones.
Bhule Chauhan (70) and his wife Rani Chauhan (55) were found murdered in their three-storey house in Noida Sector-44, where they lived alone on Saturday morning, police said.
The incident reportedly came to the light around 8:30 am when a local priest reached their house to invite the duo in a religious programme organised at a nearby temple.
After finding their bodies under semi-decomposed condition, the priest informed the local police immediately that reached the spot and took away bodies for autopsy after breaking the door locked from inside.
A senior police official said the couples owned properties worth crores, including three houses and valuable lands in posh sectors of Noida. Police suspect that they might have been killed by some known person over alleged undertaking of their properties.
Superintendent of police, Noida, Dinesh Yadav said the couples were attacked by blunt objects on their head and police are investigating the case from all angles.
Also, Inspector General (Meerut Range) Ajay Aanad, along with senior police officials, inspected the spot.
The deceased had a 21-year-old son Gaurav Chauhan who died five years ago under mysterious circumstances, police said.
After the death of his first wife, Bhule had married another woman, said police, adding that he had a daughter with his first wife who got married with one Krishna of Shapur village but they were not in contact from a long time.
Police said Bhule had two elder brothers who died a few years ago. There is no legal heir of their property and they lived on the rent collected from their properties, said police. Sources said the murder was committed over a matter of property overtake.
"Both of them were seen by the locals last time on Friday around 10 am. We suspected that they were killed on the same day. There was also a friendly entry into the house. The valuables were not ransacked which denies robbery bids,” said some local residents.
"We are questioning a shopkeeper to ascertain the identity of the people who were friendly with the couple. Also, we are questioning their relatives to find out their involvement in this case," the SP said.
An FIR was registered against unknown persons under section 302(murder) of the IPC in sector 39 Police Station.
घर से आ रही थी बदबू, जब खुला दरवाजा तो देखने वालों की फटी रही गईं आंखें
सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के छलेरा गांव में एक बुजुर्ग दंपति के सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की है और पता शनिवार को चला। घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने आईजी आनंद कुमार भी पहुंचे। दंपति की बेटी की ओर से अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस हत्या के पीछे संपत्ति को मान रही है हालांकि अभी कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मगर हत्या का संदेह किसी परिचित पर है और मोबाइल आदि से जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के छलेरा गांव निवासी भूले चौहान(72) अपनी पत्नी रानी चौहान (55) के साथ रहते थे। उनकी यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी सुक्खो देवी ने ही वारिश की चाह में अपने पति की दूसरी शादी रानी से कराई थी। चूंकि सुक्खो और भूले को केवल एक बेटी थी और वह शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में अपने पति के साथ रहती हैं। दूसरी शादी के बाद भूले को एक बेटा गौरव हुआ था मगर उसकी बीमारी से मौत हो गई थी।
उसके बाद से भूले और रानी अपने घर पर ही समय बिता रहे थे। इनके बाद करोड़ों रुपये की संपत्ति है और हर माह लाखों रुपये किराया आता है। पुलिस ने बताया कि दंपति अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे और फर्स्ट फ्लोर पर रसोई बना रखी थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पड़ोसियों ने भूले और रानी को घूमते हुए देखा था, मगर इसके बाद वह घर से बाहर नहीं आए। शनिवार को जब वह तय समय पर मंदिर की आरती में शामिल नहीं हुए तो पंडित राम और भूले के भाई का पोता सचिन दोनों उनके घर आए तो वहां पहुंचने पर बदबू आ रही थी।
उन्होंने कमरे के बाहर दरवाजे पर ताला लगा देखा तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। कमरे में झांककर देखा तो दोनों के शव पडे़ थे। सचिन और राम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों की जांच पड़ताल की तो देखा कि दंपति के सिर में गंभीर चोट है। जिससे उनकी हत्या हुई है। साथ ही गला दबाने का भी प्रयास हुआ है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुछ सवाल जिनके पुलिस को तलाशने हैं जवाब: भूले चौहान के घर में एक कुत्ता था जो किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देता था। वह कई लोगों को काट भी चुका था। यदि शनिवार को कुत्ता भौंका नहीं तो कोई परिचित ही व्यक्ति घर में आया था। आखिर वह कौन था।
इसके अलावा भूले चौहान और उनकी पत्नी घर की ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे तो हत्या के समय रसोई में गए थे। आखिर वह कौन था जिसके लिए चाय बनाई थी। कहीं ऐसा तो नहीं कि हत्यारे ने पहले कुत्ते को कुछ नशीला पदार्थ खिलाया हो।
चूंकि कुत्ता शनिवार को भी अस्वस्थ्य था और भौंक भी नहीं पा रहा था। यदि दंपति की हत्या हुई तो इसका सबसे अधिक लाभ किसे है। ऐसा तो नहीं कि किसी रिश्तेदार ने कोई वसीयत बनवाई हो और इसी के चलते दोनों को रास्ते से हटाया हो।
पुलिस का कहना है कि भूले का अपनी बेटी से करीब 6 साल से विवाद चल रहा था और वह अपने मायके भी नहीं आई थी। इसके पीछे गौरव की रहस्यमय मौत है।
भूले और रानी को लगता था कि गौरव की मौत के पीछे उनकी बेटी का हाथ है। जबकि उनकी बेटी इस बात से इंकार कर रही है। पुलिस का दावा है कि यदि लुटेरे हत्या करते तो जेवरात ले जाते लेकिन सब कुछ घर में ही मिला है।
बुजुर्ग दंपति की हत्या सिर पर चोट लगने के कारण हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में ही खुलासा हो सकेगा कि हत्या कैसे हुई है। हालांकि हत्या के पीछे प्राथमिक कारण संपति प्रतीत हो रही है। चूंकि उनके पास काफी संपत्ति है और हत्या का संदेह भी किसी परिचित पर ही हो रहा है। जांच की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।-बीआर जैदी, कोतवाल सेक्टर-39
Thanks To: https://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/crime/double-murder-in-noida?pageId=10